बिग ब्रेकिंग : आप विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

0
991

दिल्ली (महानाद) : ईडी ने आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि ओखला से ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज सोमवार सुबह ईडी की टीम पहुंची और घंटों तलाशी के बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी अभियान के बाद ईडी विधायक को अपने साथ लेकर चली गई। आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ईडी ऑफिस के आस पास स्थित सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है।

इससे पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ईडी के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं। सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है। मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है। उनका मकसद केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी। मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा।

आपको बता दें कि अमानतुल्लाह पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते 32 लोगों की अवैध रूप से नियुक्ति देने तथा वक्फ बोर्ड की संपत्तियां अवैध रूप से किराये पर देने का आरोप है। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है। इसमें दिल्ली सरकार से मदद व अनुदान शामिल है।

इससे पहले दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ ईडी की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दी थी। अभी वे जमानत पर हैं।

वहीं, जब ईडी की टीम उनके घर पहुंची तो अमानतुल्ला खान ने विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश की और उन्हें अंदर नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि मेरी सास का अभी कैंसर का ऑपरेशन हुआ है। आप लोग गारंटी लो कि यदि मुझे गिरफ्तार किया तो उन्हें कुछ नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here