बिग ब्रेकिंग : अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

0
597

Saif-Ali-Khan-injurd-news महानाद डेस्क : आज सुबह लगभग 3-4 बजे के बीच चोरी करने के इरादे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान अपने बांद्रा वाले घर में अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी घर में एक चोर घुस आया। खटपट की आवाज सुनकर घर के नौकर और सैफ अली खान उठ गये। जैसे ही उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की चोर ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। चाकू के हमले से सैफ का हाथ घायल हो गया जिसके बाद सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी कि चोर घर के अंदर कैसे घुसा, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here