दिल्ली (महानाद) : जेल से बाहर आने के बाद आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एलान किया कि वे दो दिन बादवे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने दिल्ली की जनता पर फैसला छोड़ा है कि वह फैला करे कि वे ईमानदार हैं या गुनाहगार।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में समयपूर्व विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, मैंने जिंदगी में कोई गलत काम नहीं किया, मैं कोर्ट को धन्यवाद देता हूं कि ऐसे मामले में मुझे जमानत पर छोड़ दिया, जिसमें जमानत नहीं मिलती। इससे ज्यादा बड़ी बात मेरे लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं आज जनता की अदालत में आया हूं, मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं। तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है। तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। आज से कुछ महीनों बाद चुनाव है। आपको लगता है कि मैं इमानदार हूं तो मेरे पक्ष में वोट दे देना। अगर लगता है कि गुनहगार हूं तो वोट मत देना।