बिग ब्रेकिंग बाजपुर : यशपाल आर्य पर हुआ जानलेवा हमला, थाने में धरने पर बैठे आर्य

0
402

बाजपुर (महानाद) : बाजपुर से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पूर्व केबिनेट मंत्री और अब कांग्रेस नेता यशपाल और उनके बेटे संजीव आर्य का बाजपुर आगमन पर जबरदस्त हिसांत्मक विरोध हुआ है। यशपाल आर्य के समर्थक बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाकर थाने में ले गये।

यशपाल आर्य के विधायक पुत्र संजीव आर्य ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कुलविंदर सिंह किंदा ने 20 लोगों के साथ मिलकर उन पर लाठी – डंडों से हमला किया है। संजीव आर्य ने कहा कि उनकी और उनके पिता की हत्या करने की साजिश रची गई थी। दो समर्थकों ने अपने ऊपर वार झेलकर उन्हें बचाया है। वरना कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर यशपाल आर्य तथा संजीव आर्य अपने समर्थकों सहित बाजपुर कोतवाली में धरने पर बेठ गये उन्होंने मांग की है कि मामले की पूरी जांच कर इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

बता दें कि भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य का आज बाजपुर में एक कार्यक्रम था जिसमें कई भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने का प्रोग्राम था। लेकिन कुछ लोग यशपाल आर्य द्वारा राजनीति के लिए बार-बार पार्टी बदलने का विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here