बिग ब्रेकिंग : बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

0
894

नई दिल्ली (महानाद) : उ.प्र. विधानसभा चुनावों के प्रथम व द्वितीय चरण के लिए आज भाजपा ने अपने 107 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इस बार 21 नये चेहरों को टिकट दिया गया है। 83 में से 63 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सूची जारी करते हुए कहा कि यूपी के विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. इसके अलावा दूसरे चरण के लिए 55 में से 48 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम यूपी के विधान सभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। योजनाओं का फायदा सबसे ज्यादा यूपी के गरीबों को मिला है। सबसे ज्यादा मकान बनें हैं तो यूपी के गरीबों के बने हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यूपी की जनता में नई आशा और नया भरोसा है. सीएम योगी की सरकार ने गुंडों, भ्रष्टाचरियों और दंगाइयों पर नकेल कसी है. सीएम योगी की सरकार ने दंगारहित शासन यूपी में दिया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा ग्रामीण, आगरा केंट से जीएस धर्मेश, गोवर्धन से मेघराज, रामपुर से आकाश सक्सेना, धनौरा से राजीव तरार, नौगांव देवेंद्र नागपाल, अमरोहा राम चंद्र सैनी, हसनपुर से महेन्द्र सिंह खड़कवंशी, बागपत से योगेश धामा, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, सरधना से संगीत सोम चुनाव लड़ेंगे।
नजीबाबाद से कुंवर भारतेन्दु सिंह, नगीना से डॉ. यशवंत, धामपुर से अशोक कुमार राणा, अमरोहा से राम सिंह सैनी, बिजनौर से सुचि मौसम चौधरी, चांदपुर से कमलेश सैनी, नूरपुर से सीपी सिंह, मुरादाबाद देहात से कृष्णकांत मिश्रा, मुरादाबाद से रितेश गुप्ता, कांठ से राजेश कुमार चुन्नू, बिलारी से परमेश्वर लाल सैनी, मिलक से राजबाला चुनाव लड़ेंगे।
मथुरा से श्रीकांत शर्मा, बरेली से डॉ. अरुण सक्सेना, मेरठ केंट से अमित अग्रवाल, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, शामली से तेजेंद्र निर्वाल, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, आंवला से धर्मपाल सिंह, थाना भवन से सुरेश राणा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, हस्तिानापुर से दिनेश खटिक, किठौरर से सत्यवीर त्यागी, सिकंदराबाद से लक्ष्मीराज सिंह, जेवर से धीरेंद्र सिंह, गढ़ मुक्तेश्वर से हरेंद्र तेवतिया, चुनाव लड़ेंगे।
कैराना से मृगांका सिंह, नाऐडा से पंकज सिंह, फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल, बुलन्द शहर से प्रदीप चौधरी, मेरठ से कमलदत्त शर्मा, देवबंद से बृजेश सिंह रावत, रामपुर मनिहारन से देवेंद्र, कुंदरकी से कमल प्रजापति, अमरोहा से मोहन कुमार लोधी और गाजियाबाद शहर सीट से अतुल गर्ग चुनाव लड़ेंगे।


 
BJP List UP First

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here