बिग ब्रेकिंग : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के घर पहुंची ‘सीबाआई’

0
350

नई दिल्ली (महानाद): आज सुबह-सुबह 8 बजे सीबीआई की एक टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के मथुरा रोड स्थित घर पहुंची है। मनीष सिसौदिया आबकारी और शिक्षा मंत्री भी हैं। उन पर दिल्ली में शराब नीति में बदलाव कर लाभ कमाने के आरोप लगे हैं।

बता दें कि सीबीआई की टीमें दिल्ली में कुल 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसमें दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं।

वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्विट कर कहा है कि सीबाआई का स्वागत है, अच्छा काम रोकने की कोशिश हो रही है। दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।