बिग ब्रेकिंग : क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, पूरी तरह जली, दिल्ली रेफर

0
2527

रुड़की (महानाद) : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा एक्सीडेंट हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड पर उनकी कार रेलिंग से टकरा गई। ऋषभ को आनन-फानन में दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को तड़के भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया गया तथा गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, उन्हें रुड़की से दिल्ली रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जायेगी। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की जानकारी ली।