बिग ब्रेकिंग : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पीए गिरफ्तार

0
1350

दिल्ली (महानाद) : पुलिस ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि आप सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी।

स्वाति मालीवाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को कई बार लात और करीब सात-आठ थप्पड़ मारे। जब वे मदद के लिए चिल्लाने लगीं तब भी विभव नहीं रुके। स्वाति ने आरोप लगाया कि विभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से हमला किया। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृहस्प्तिवार को एफआईआर दर्ज करते हुए विभव कुमार को आरोपी बनाया था।

स्वाति ने बताया कि उन्होंने 13 मई को सीएम आवास परिसर में एंट्री की और वहां मौजूद कर्मचारियों को जानकारी दी कि वे यहां सीएम से मिलने के लिए आई हैं। उन्हें बताया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल घर में मौजूद हैं और मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा है। मैं ड्राइंग रूम में गई और सोफे पर बैठ गई और उनके मिलने का इंतजार किया। मुझे पता चला की सीएम मिलने के लिए आ रहे हैं। लेकिन अचानक पीए विभव कुमार कमरे में घुस आए। उन्होंने बिना किसी उकसावे के चिल्लाना शुरू कर दिया। मुझे गालियां भी दीं। मैं स्तब्ध रह गई। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। जब मैं लगातार चिल्लाती रही तो मुझे कम से कम सात से आठ बार थप्पड़ मारा। मैं वहां मदद के लिए भी चिल्लाई थी। उन्होंने जानबूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींची।

इसके बाद स्वाति ने 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस मेंमुकदमा दर्ज करवाकर कल कोर्ट मेंमजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज करवाये। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुउ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पीए विभव को सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीसीटीवी में स्वाति मालीवाल आराम से चल रही हैं। वीडियो में स्वाति सही दिख रही हैं। स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो उसके कपड़े फटे हैं, न ही वह दर्द में हैं। सीएम आवास से वह आराम से बाहर जा रही हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि एफआईआर में जो कुछ भी लिखा गया है वह झूठ है। सीसीटीवी फुटेज में वह पुलिस को धमकी देती नजर आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here