विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : किला बाजार में बिजली घर के पास आग लगने से अफरातफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।
आपको बता दें कि किला बाजार में स्थित बिजली घर के पास एक चाऊमीन मोमो का ठेला लगता है। आज उसके गैस सिलेंडर में आग लग गई। आस पास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जहां सिलेंडर फटने से जनहानि हो सकती थी वहीं बिजली घर को भी नुकसान पहुंच सकता था जिससे हजारों लोगों को बिजली से महरूम होना पड़ सकता था।


लोगों ने बिल्कुल बिजली घर के पास लगने वाले ठेले को वहां से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि आज तो बड़ा हादसा होते होते रह गया, लेकिन ऐसा हादसा फिर किसी दिन भी हो सकता है।








https://shorturl.fm/j540R