spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

Big Breaking: उत्तराखंड के पूर्व सीएम कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए थे मंत्री धन सिंह सहित कई लोग…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी (Former Chief Minister Bhuvan Chandra Khanduri) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार कर रही है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी उनसे मुलाकात करते हुए हालचाल जानने पहुंचे थे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ बृहस्पतिवार को देहरादून से कार में एम्स पहुंचे थे। यहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। चिकित्सकों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वह संक्रमित मिले है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, एम्स निदेशक मीनू सिंह सहित कई लोग आए थे। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 175 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 131 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 977 पहुंच गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles