बिग ब्रेकिंग : उधम सिंह नगर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गाइडलाइन जारी

0
1107

महानाद डेस्क : मौसम विभाग द्वारा 12 व 13 सितम्बर 2024 को उधम सिंह नगर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसे देखते हुए अनु सचिव/ड्यूटी ऑफिसर राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देवन्द्र सिंह बर्त्वाल ने उत्तराखंड के 6 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर गाइडलाईन जारी की है।

6 जिलों के जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में देवन्द्र सिंह बर्त्वाल ने कहा है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11.09.2024 को प्रातःः 10 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 एवं 13 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा-

01. प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
02. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये।
03. आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
04. एन, पीडब्लूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, डब्लूबी, सीपीडब्लूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
05. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
06. समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
07. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं. 0135-2710335, टोल फ्री नं. 1070, 8218867005, 9058441404 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
08. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
09. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये।
10. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here