विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नानकमत्ता से तिरंगा यात्रा लेकर किसान नेता राकेश टिकैत आज काशीपुर पहुंचे और बड़े गुरुद्वारे में मत्था टेका।
बता दें कि कई महीनों से केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत आज नानकमत्ता से तिरंगा यात्रा लेकर कनकपुर गुरुद्वारा पहुंचे और उसके पश्चात काशीपुर स्थित बड़े गुरुद्वारे में पहुंच कर मत्था टेका। इसके पश्चात पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कालू कानूनों को वापस नहीं लेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फर नगर में किसानों की एक बहुत बड़ी रैली होने वाली है जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जायेगी।
टिकैत ने उत्तराखंड-उ.प्र. के आगामी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने से मना किया लेकिन उन्होंने कहा कि जैसे ही आचार संहिता लागू होगी वेसे ही वे भी अपने पत्ते खोलेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने खेतों का भी ध्यान रखें, एमएसपी का भी ध्यान रखें।