बिग ब्रेकिंग : केजरीवाल पहुंचे तिहाड़ जेल, अगला नंबर आतिशी और सौरभ का?

0
1009

नई दिल्ली (महानाद) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं अब दिल्ली सरकार की मंत्री एवं एक पार्टी नेता पर भी जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है।

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के दौरान उनकी पत्नी सुनीता, आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय सहित कई नेता मौजूद रहे।

Advertisement

ईडी की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजय नय्यर ने मुझे कभी रिपोर्ट नहीं किया। लेकिन वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। केजरीवाल ने साफ कहा कि विजय नायर मुझे नहीं आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था। केजरीवाल ने अपने मंत्रियों का नाम लिया है।

वहीं, कोर्ट ने कहा कि वह ईडी को समक्ष स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देती हैं, क्योंकि वह ट्रायल कोर्ट के आदेश के अनुसार हिरासत में हैं। अदालत यह स्पष्ट करती हैं कि उन्होंने याचिकाकर्ता के अधिकार क्षेत्र पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ईडी ने न्यायिक हिरासत की मांग की है। एएसजी ने कहा कि केजरीवाल ने अभी तक पासवर्ड साझा नहीं किए है। रमेश गुप्ता और एएसजी राजू वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े।

एएसजी राजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। राजू ने कहा कि वे सवालों के सीधे जवाब नहीं दे रहे है।

केजरीवाल के वकील ने जेल में कुछ दवाईयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 3 किताबों -रामायण, हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड बाय जर्नलिस्ट नीरज चौधरी, महाभारत की मांग की है। केजरीवाल के वकील ने स्पेशल डाइट की मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने अपने लॉकेट और टेबल चेयर भी मांगी है।

इससे पहले की पेशी में अरविंद केजरीवाल ने लगभग 10 मिनट तक अपनी दलीलें रखने के दौरान कहा कि ईडी का मकसद उन्हें फंसाना था। भले ही उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। ईडी की रिमांड का विरोध नहीं कर रहे। वह जितने दिन चाहे उन्हें हिरासत में रख सकती है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ईडी ‘आप’ को खत्म करना चाहती है। साथ में पैसे इकट्ठा करने के लिए जांच एजेंसी जबरन वसूली का रैकेट भी चला रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट परिसर में पेशी पर आने के दौरान कहा कि जो पीएम कर रहे हैं। वह देश की लिए सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here