महानाद डेस्क : तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फिल्म ‘पुष्पा 2’ के हीरो अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। अल्लू को आज ही लोअर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा थाा। वहीं, अल्लू ने अपनी जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
आपको बता दें कि विगत 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू के थिएटर पहुंचे थे, थिएटर के बाहर भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान 35 साल की एक महिला रेवती की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 118(1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने दोपहर को अल्लू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया तथा लेाअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, अल्लू ने तेलंगाना हाई कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी लगवाई थी, जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।