बिग ब्रेकिंग : काशीपुर में स्मैक तस्कर का एनकाउंटर, स्मैक और तमंचा बरामद

0
2358

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने एक स्मैक का एनकाउंटर कर दिया। उसके पास से स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा तथा एसपी अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

आपको बता दें कि कल दिनांक 16.12.2024 की रात्रि के लगभग 11.30 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। जिस पर मोटरसाइकिल चालकने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाई जो मोटरसाइकिल चालक के दायें पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुनाजिर (32 वर्ष) पुत्र नसरत निवासी बाबरखेड़ा, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर बताया। उसके कब्जे से 271 ग्राम स्मैक, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुए हैं।

मौके पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। पूछताछ के दौरान मुनाजिर ने बताया कि उक्त स्मैक वह शाहनवाज पुत्र नफीस निवासी काली बस्ती, मौ. अल्ली खाँ, काशीपुरव फैजान को देने अल्ली खाँ जा रहा था। यह स्मैक मैं जसपुर निवासी नदीम पुत्र निजामुद्दीन से जो कि अब ठाकुरद्वारा में अपनी पत्नी गुलनाज के साथ रह रहा है व कई बार जसपुर से जेल जा चुका है, से 1500 रुपये प्रति ग्राम की दर से खरीदकर लाया था। शाहनवाज और फैजान अनुपम मुझसे यह स्मैक 1800 रुपये प्रति ग्राम में खरीदते हैं।

पुलिस व एसओजी की टीम में एसओजी प्रभारी काशीपुर एसआई रविन्द्र सिंह, एसआई सुनील सुतेड़ी, कां. दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, अनिल कुमार शामिल थे।

पुलिस ने मुनाजिर के खिलाफ बीएनस की धारा 109, आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 60 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here