बिग ब्रेकिंग : उधम सिंह नगर के सीडीओ, एडीएम, एसडीएम सहित दर्जनों आईएएस/पीसीएस के तबादले

1
2401

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : सरकार ने अभी-अभी उधम सिंह नगर के सीडीओ, एडीएम सहित दर्जनों आईएएस/पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

आईएएस के तबादले –
मेहरबान बिष्ट को उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को उधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

उधम सिंह नगर के सीडीओ विशाल मिश्रा को टिहरी गढ़वाल का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। उनकी जगह टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार को उधम सिंह नगर का नया सीडीओ बनाया गया है।

उधम सिंह नगर के जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल को सेवायोजन हल्द्वानी का निदेशक बनाया गया है।

रवनीत चीमा से अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार वापिस लेकर अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य बनाया गया है।

पीसीएस के तबादले –
एडीएम उधम सिंह नगर जयभारत सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण देहरादून बनाया गया है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया को अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है। नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी पंकज कुमार उपाध्याय को कुमाऊं मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर पौड़ी युक्ता मिश्रा को उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून का उपसचिव बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर कौस्तुभ मिश्रा को सचिव, जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अब्ज प्रसाद वाजपेयी को हल्द्वानी का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी का अपर निदेशक बनाया गया है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव कुश्म चौहान को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर चमोली कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है।

1 COMMENT

  1. Its such as you learn my mind! You seem to understand a lot approximately this, like you wrote the e book in it or something. I think that you simply could do with a few to drive the message home a bit, but other than that, this is fantastic blog. A great read. I’ll definitely be back.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here