spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

Big Breaking : गहरी खाई में वाहन गिरने से दो की मौत , नौ घायल

चमोली (महानाद) : पहाड़ी अंचलों में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े हादसे की खबर चमोली से आ रही है। यहां रविवार दोपहर निजमुला मोटर मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना में नौ लोग गंभीर घायल हो गए है। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। साथ ही शवों को कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास हुआ है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे। हादसे में दो लोग की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को जिला चिकित्‍सालय भेजा है। जहां उनका उपचार चल रहा है जबकि शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles