Big Breaking: उत्तराखंड में यहां दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर, दो लोग गंभीर घायल…

0
316

टिहरी:उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भीषण हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे-58 पर दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों से भरी बोलेरो बीच सड़क में पलट गई, हादसे में कई लोग घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर आज दोपहर करीब 1 बजे बोलेरो कार और एक्सयूवी कार की भीषण टक्कर हो गई है। हादसे में बोलेरो पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए तत्काल 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया है, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि ये हादसा सड़क पर पास लेने के दौरान हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।