बड़ी खबर : 10 दिन बंद रहेगा हल्द्वानी-भीमताल मार्ग

0
355

हल्द्वानी (महानाद) : कुमाऊं मंडल में पहाड़ की लाइफलाइन माने जाने वाला हल्द्वानी- भीमताल मोटर मार्ग कल 18 नवंबर से 27 नवंबर तक 10 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए लोक निर्माण विभाग भवाली के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि आगामी 18 नवंबर से 27 तक हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रखा जाये। वहीं, यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस, अतिरक्ति अस्थाई खंड भवाली के अधिकारी व कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात रखा जाये।

डीएम ने निर्देशित किया है कि रानीबाग, भवाली व खुटानी में मार्ग दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड व लगाये जाएं। 10 दिनों की प्रतिबंधित अवधि में समस्त वाहन ज्योलीकोट व भवाली होते हुये अपने-अपने गंतव्य को जायेंगे। डीएम ने प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिये हैं।

मामले में जानकारी देते हुए लोनिवि भवाली के अधिशासी अभियंता मदद मोहन पुंडीर ने बताया कि रानीबाग में पुराने पुल के पास 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गार्डर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग के ऊपरी पहाड़ी का खुदान व कटान किया जाना है। जिसकी वजह से आगामी 10 दिनों तक दिन-रात मार्ग पर कार्य होगा। मार्ग पर रात्रि में भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here