बड़ी खबर : मुख्यमंत्री से मिलकर लौट रहे जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. सिंघल का एक्सीडेंट

0
3506

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल देहरादून से जसपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए। इस दौरान उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बता दें कि डॉ. सिंघल जसपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने देहरादून गये थे। बृहस्पतिवार देर शाम देहरादून से जसपुर लौटते हुए टोल प्लाजा पर डॉ. सिंघल की गाड़ी अन्य गाड़ियों के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक पीछे से एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पहले कि वह संभल पाते दूसरी, तीसरी और चौथी बार लगातार चार टक्कर लगी। जिससे उनकी गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Advertisement

अचानक हुए इस हादसे से गाड़ी में बैठे पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल घायल हो गए। इस दौरान मौका पाकर ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर दूसरी साइड से भागने लगा। आनन-फानन में उनके पीछे आ रही अन्य गाड़ी ने ट्रक का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर ट्रक भी पलट गया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर का नशे में होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

उधर डॉ. सिंघल के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलने पर जसपुर क्षेत्रवासी सवेरे से ही भारी संख्या में उनके आवास पर एकत्र होना शुरू हो गए। डॉ. सिंघल ने बताया कि वह ठीक हैं सीने पर मामूली चोट लगी है।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, सुरेंद्र चौहान, विनीत चौहान, गुरताज भुल्लर, राजकुमार गुम्बर, डॉ. सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति, तरुण गहलौत, खड़क सिंह चौहान, ब्रह्मानन्द लाहौरी, देवेंद्र चौहान, मनोज चौहान, अशोक खन्ना, रणवीर चौधरी, रूबी पधान, कमल कश्यप सहित कई लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व डॉ. सिंघल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात कर बधाई दी और जसपुर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौपें।

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर बधाई देते हुए जसपुर में स्टेडियम निर्माण और आवास विकास जसपुर में रिक्त साढ़े 4 एकड़ भूमि पर न्यायालय भवन के स्थापना की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर तुमड़िया डैम में जमा सिल्ट को साफ कराने की मांग की। जिससे जल भंडारण क्षमता को बढ़ाया जा सके और नहरों की सफाई की मांग की।

परिवहन मंत्री चंदनराम दास से मुलाकात कर जसपुर रोडवेज बस स्टैण्ड से सम्बंधित वाद की उच्च न्यायालय में पैरवी कर अतिशीघ्र निर्णीत करवाने की मांग रखी।

वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर जसपुर विधानसभा में पॉलीटेक्निक कॉलेज और टाइगर सफारी के लिए पतरामपुर से गेट खुलवाने की मांग रखी।

गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिलकर बधाई देते हुए नादेही चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग रखी जिससे क्षेत्र के किसानों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। साथ ही महुआडाबरा स्थित आईटीआई कॉलेज के उच्चीकरण की भी मांग रखी।

इन मांगों के संबंध में सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।