लखनऊ (महानाद) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर रात्रि 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। बरेली के एसपी प्रभाकर चौधरी को हटाकर घुले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने –
बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ बनाया है। घुले सुशील चन्द्रभान को एसपी सीतापुर से बरेली का एसएसपी बनाया गया है।
राठौर किरीट कुमार हरिभाई को एसपी क्राइम, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ.प्र. लखनऊ से सेनानायक 35वीं वाहिनी, पीएसी, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी है।
संतोष कुमार मिश्र को एसपी मिर्जापुर से एसपी क्राइम, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. लखनऊ बनाया है।
कुँवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज से एसपी अमरोहा की जिम्मेदारी दी गई है।
विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ से एसपी चन्दौली की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस अभिनन्दन को एसपी बांदा से एसपी रेलवे आगरा बनाया गया है।
मौ. मुश्ताक को एसपी, रेलवे आगरा से एसपी ललितपुर बनाया गया है।
अमित कुमार आनन्द को एसपी सिद्धार्थनगर से एसपी कन्नौज बनाया गया है।
चंदोली के एसपी अंकुर अग्रवाल को बांदा का एसपी बनाया गया है।
एसपी संभल चक्रेश मिश्र को एसपी सीतापुर बनाया गया है।
एसपी अमरोहा आदित्य लंगेह को एसपी, रेलवे आगरा बनाया गया है।
एसपी ललितपुर अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी अलीगढ़ कुलदीप सिंह गुनावत को एसपी संभल की जिम्मेदारी दी गई है।
Awesome! Its actually remarkable piece of
writing, I have got much clear idea on the topic of from this post.
Marvelous, what a website it is! This webpage presents helpful data to us, keep it
up.