बड़ी खबर : 15 को जसपुर आयेंगे मुख्यमंत्री, असरदार नेता थामेंगे भाजपा का दामन!

0
1128

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार 15 मार्च को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में जसपुर आ रहे हैं। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों सहित वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार रोहेला एवं डॉ. सिंघल आदि जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल जसपुर मंडी समिति व हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों का निर्वाहन करते हुए कार्यक्रम स्थल में सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास के साथ ही लाभार्थियों को चेक, सम्मान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाचें भी की जाएंगी।

कार्यक्रम में स्वागत गीत के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विद्युत व पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत व जल संस्थान को दिए गए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड पर सेफ हाउस बनाने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहेला, एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, दीपक बाली, डॉ. सुदेश कुमार, मनोज पाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज कुमार चौहान, डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम गौरव चटवाल, गौरव पांडे, परियोजना निदेशक अजय सिंह, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, एसपी अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अन्य पार्टियों से आए कुछ असरदार नेता भी भाजपा का दामन थामने वाले हैं।

भी भाजपा का दामन थामने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here