बड़ी खबर : उधम सिंह नगर में चलेगा ई-रिक्शा सत्यापन अभियान, बनाये जायेंगे आईकार्ड

0
767

रुद्रपुर/काशीपुर (महानाद) : जिले में बढ़ती ई-रिक्शाओं के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में ई-रिक्शा सत्यापन अभियान चलाया जायेगा।

एसपी क्राइम/ट्रैफिक उधम सिंह नगर चंद्रशेखर घोडके ने रुद्रपुर व काशीपुर में संचालित ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कर उनका पंजीकरण किया जायेगा और उन्हें आई कार्ड जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने की आईडी कार्ड की प्रक्रिया ट्रैफिक ऑफिस रूद्रपुर में की जाएगी। आईटीआई और काशीपुर थानों के आईडी कार्ड की प्रक्रिया ट्रैफिक ऑफिस काशीपुर में की जायेगी। वहीं अन्य सभी जगह की आईडी कार्ड की प्रक्रिया अपने-अपने थानों में सम्पन्न होगी।

घोड़के ने ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि आगामी 21 दिनों के भीतर अपने अपने नजदीकी थानों में पंजीकरण तथा सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। पंजीकरण कराने के उपरांत एक आईडी कार्ड सभी ई रिक्शा चालकों को वितरित किया जाएगा, वह आईडी कार्ड हमेशा धारण करना आवश्यक है। इसके उपरांत कोई भी चालक बिना आईडी कार्ड के अपना वाहन चलाता मिलता है तो उसके वाहन को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here