बड़ी खबर : बनवारी पेपर मिल में बन रहा था एनसीईआरटी किताबों का फर्जी कवर, पुलिस ने किया जब्त

0
2076

विकासअग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंहनगर डॉ. मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी है। काशीपुर पुलिस ने एनसीईआरटी की किताबों के फर्जी कवर छापने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 256 कुंटल अवैध, फर्जी एनसीईआरटी किताबों के कवर्स बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम जिसमें सीनियर ऑफिसर आर सेलवराज, अंडर सिक्योरिटी ऑफिसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओम प्रकाश तथा अभिषेक द्वारा रामनगर रोड, रम्पुरा, काशीपुर स्थित बनवारी पेपर मिल में पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैंकिग की गयी। चौकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआ। बरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया।

Advertisement

टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है, जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। संयुक्त टीमों द्वारा भारत सरकार के करोड़ों रुपए से अधिक की राजस्व हानि होने से बचाया गया है।

मौके पर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसआई भूपाल राम पौरी, एसआई मनोज जोशी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here