बड़ी खबर : एसबीआई काशीपुर की तिजोरी से मिले नकली नोट, आरबीआई ने दर्ज करवाया मुकदमा

0
1842

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एसबीआई काशीपुर की तिजोरी से 2000 रुपये के 6 नोट नकली मिले हैं। जिस पर आरबीआई की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

दावा अनुभाग निर्गम विभाग, महात्मा गांधी मार्ग, कानपुर के प्रबंधक आईपीस गहलौत ने एसएसपी उधम सिंह नगर को तहरीर भेजकर बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य बैंकों की करेन्सी चेस्ट शाखाओं से प्राप्त प्रेषण में जाली नोट अधिक संख्या में पाये जा रहे हैं। जाली नोट का मुद्रण एवं परिचालन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 489ए से 489ई तक के अन्तर्गत अपराध है। अतः जिन बैंकों की शाखाओं / चेस्ट के प्रेषण में जाली नोट पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी सूचना दर्ज कराना भारतीय रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी बनती है।

गहलौत ने लिखा कि हमें सम्बन्धित बैंक शाखाएँ किस पुलिस थाने के अन्तर्गत आती हैं। इसके निर्धारण में कठिनाई होती है। अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्र प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं जाली नोट, सम्बन्धित थानों को भेजकर प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवश्यक निर्देश देकर इसकी पावती तुरन्त भेजें।

गहलौत ने तहरीर में लिखा कि भारतीय स्टेट बैंक, काशीपुर, के मुद्रा तिजोरी के प्रेषण से प्राप्त जाली नोट माह नवम्बर-2023 आपके पास एफआईआर के लिए भेजा जा रहा है। इनका डाटा एनसीआरबी की साईट पर अपलोड कर दिया गया है।

आईपीएस गहलौत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 489 ए, बी, सी, डी, ई के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here