बड़ी खबर : अवैध रूप से बनाई जा रही आवासीय कॉलोनी सीज

0
1087

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र के जस्सा गांजा एवं टांडा मल्लू में अवैध रूप से बनाई जा रही आवासीय कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण को जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी एवं राजस्व विभाग रामनगर की टीम ने रुकवा दिया।

बता दें कि जिला विकास प्राधिकरण संयुक्त सचिव रिचा सिंह तथा एसडीएम गौरव चटवाल टीम के साथ जस्सा गांजा एवं टांडा मल्लू पहुंचे और वहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही आवासीय कॉलोनी को सीज कर दिया। कॉलोनी में अवैध रूप से बोरिंग निर्माण किया गया था जिसे सीज करने के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी में हो रहे निर्माण को भी रुकवा दिया गया। प्रशासन ने उक्त कॉलोनी में किसी भी तरह की खरीद फरोख्त पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

मौके पर जिला विकास प्राधिकरण की सचिव रिचा सिंह, एसडीएम गौरव चटवाल, प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राजस्व विभाग के उप निरीक्षक तारा सिंह घिल्डियाल तथा आरिफ हुसैन मौजूद थे।