बड़ी खबर काशीपुर : अतिक्रमण हटाने के लिए शासन ने किया टास्क फोर्स का गठन, चिन्हींकरण शुरु

0
1158

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर/काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए शासन ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। उधम सिंह नगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

टास्क फोर्स में जिलाधिकारी अध्यक्ष, एसएसपी अध्यक्ष सचिव तथा प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी, अधिसासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को इसका सदस्य बनाया गया है।

मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर विवेक राय ने बताया कि टास्क फोर्स की पहली बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी विभागों को निर्देश दिये हैं कि सभी विभाग अपनी-अपनी संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर उनके कब्जे से अतिशीघ्र मुक्त कराने की कार्रवाई शुरु करें।

विवेक राय ने बताया कि काशीपुर में भी सभी विभागों ने अतिक्रमण को चिन्हित करना शुरु कर दिया है। जल्द ही क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिस किसी ने भी अतिक्रमण कर रखा है वे लोग अपना अतिक्रमण खुद ही हटा कर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने में प्रशासन का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here