बड़ी खबर : काशीपुर व्यापार मंडल करेगा भूुख हड़ताल, जानें क्यों?

0
1738

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आरओबी निर्माण के चलते बदहाल बाजपुर रोड दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराये जाने के संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की काशीपुर इकाई ने एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि एमपी चौक के पास पिछले पांच वर्षों से रेल ओवरब्रिज निर्माण के चलते बदहाल हुई बाजपुर रोड को दुरुस्त कराया जाए, क्योंकि लगभग पांच वर्षों से बन रहे इस आरओबी के निर्माणाधीन परिसर के आसपास के व्यापारियों का व्यापार किस कदर चौपट रहा, यह किसी से छिपा नहीं है। वर्तमान में बाजपुर रोड के व्यापारियों की हालत देखने लायक है।

व्यापारी नेताओं ने कहा कि चैती मेले के दौरान दो जून की रोजी रोटी बेहतर ढंग से कमा-खा लेने वाले व्यापारी बंधु पिछले चार वर्षों से चैती मेले के दौरान असहाय बने रहे और इस बार भी इनके हाथ कारोबार के नाम पर शायद ही फूटी कौड़ी लगी हो।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई ने एसडीएम से मांग की कि बाजपुर रोड पर सर्विस रोड का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये अन्यथा पीड़ित व्यापारी बंधुओं की आवाज बुलंद करते हुए व्यापार मंडल की काशीपुर इकाई आंदोलन का बिगुल बजाने और भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगी। यदि मजबूरन ऐसा करना पड़ा तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय नगर प्रशासन एवं आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर/कॉन्ट्रेक्टर की होगी।

इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी, पवनीत सिंह, सिद्धांत चौहान, बरीत कुमार, संतोष सिंह, बलविंदर सिंह, ऋषि बाठला, अमित कक्कड़, अमन बाली, जगमोहन सिंह बंटी आदि उपस्थित थे।