spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

बहुत बड़ी खबर : काशीपुर के बदमाशों ने लक्सर जाकर मारी थी बदमाश विनय त्यागी को गोली

विकास अग्रवाल
हरिद्वार/काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल नेतृत्व में लक्सर में हुए गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दोनों आरोपियों को खानपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले हैं।

बता दें कि पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं। आरोपी सन्नी लगातार विनय त्यागी की रेकी कर रहा था। प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी सन्नी एवं विनय त्यागी के बीच पैसों का लेनदृदेन होना पाया गया।

नाम व पता आरोपित –
1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर
2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर

बरामदगी –
1. तमंचा .315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस
2. तमंचा .32 बोर मय 2 जिंदा कारतूस

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

बता दें कि एसआई नरेन्द्र सिंह कां. हिमांशु चौधरी, संजय पंवार के साथ पुलिस लाईन रोशनाबाद, हरिद्वार से कां. चालक संदीप सिंह के साथ अभियुक्त विनय त्यागी उर्फ टिन्कू पुत्र सेवाराम त्यागी निवासी 1/39 सी ब्लाक, जागृति विहार, थाना मेडिकल मेरठ, उ.प्र. उप कारागार रुड़की, हरिद्वार से वारण्ट बी तलबी आदेश पर न्यायालय सिविल जज ( एसडी)/एसीजेएम लक्सर जनपद हरिद्वार ले जा रहे थे।

नरेन्द्र सिंह ने बताया कि करीब 12.40 बजे लक्सर ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो लक्सर ओवर ब्रिज पर गन्ने की ट्रालियां होने के कारण जाम लगा हुआ था। यातायात व्यवस्था बनाने हेतु कां. संजय पंवार व हिमांशु चौधरी गाड़ी से नीचे उतरकर जाम खुलवाने लगे तभी अचानक पीछे से एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, गाडी के पास आकर रुके तथा मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्तियो ने नीचे उतरकर हमारी गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से हम पुलिस कर्मचारीगणो व अभियुक्त विनय त्यागी उर्फ टिन्कू उपरोक्त पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी तथा मोटर साईकिल को पीछे मोड़कर उस पर बैठकर फरार हो गये।

नरेन्द्र सिंह ने बताया कि फायरिंग में विनय त्यागी उर्फ टिन्कू गोली लगने से घायल हो गया। टिन्कू उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लक्सर हरिद्वार ले जाया गया। सीएचसी लक्सर से उसे उपचार हेतु हायर सैण्टर रैफर कर दिया गया।

laxer_news | kashipur_criminal_news

Related Articles

6 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles