बड़ी खबर : श्री हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या के महंत राजू दास होंगे मां मंसा देवी शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि

1455
15422

विकास अग्रवाल
काशीपुर/अयोध्या (महानाद) : उत्तर भारत की एतिहासिक तां मंसा देवी शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि इस बार श्री हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या के महंत राजू दास होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया कि श्री हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या के महंत राजू दास ने देवों की भूमि उत्तराखंड की प्राचीन उज्जैनी नगरी के नाम से पुराणो में वर्णित वर्तमान में काशीपुर के नाम से जानी जाने वाली नगरी में मां मंसा देवी की 10 अक्टूबर 2024 को निकलने वाली 52वीं मां मंसा देवी शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मां मंसा देवी जी की भव्य शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण देने के लिए उनके द्वारा अपने छोटे भाई आशीष शर्मा खुट्टू, समाजसेवी गगन कांबोज, सूरज कांबोज व आकाश कांबोज को भेजा गया था। महंत राजू दास द्वारा प्रसन्नतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार किया गया है। महंत हनुमानगढ़ी अयोध्या राजू दास दुर्गा अष्टमी 10 अक्टूबर को निकालने वाली माँ मंसा देवी जी की विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा में उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here