बड़ी खबर : तिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली

0
868

दिल्ली (महानाद): शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की होली इस बार तिहाड़ जेल में मनेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वे 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में रहेंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी। दिल्ली के साथ हुई लूट और भ्रष्टाचार का न्याय होना शुरू हुआ है। आम आदमी पार्टी को कानूनी प्रक्रिया को गंभीरता से लेना होगा। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल जा चुके हैं और उनके आका भी बहुत जल्दी उनके साथ होंगे।

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से जेल में विपश्यना की इजाजत मांगी है। सिसोदिया ने कोर्ट को बताया कि जेल में कैदियों के लिए विपश्यना की व्यवस्था होती है। जिस पर कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जेल में विपश्यना की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जेल में भगवत गीता, पेन और डायरी देने की इजाजत भी दी है।