बड़ी खबर : नैनीताल में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी देने वाला आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

0
931

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : नैनीताल को सीरियल बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने जगह- जगह पर बम बलास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन की बताई थी। मामले में नैनीताल के थाना तल्लीताल में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना एसटीएफ के अधीन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड, देहरादून के हवाले की गई थी।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत कुछ समय पूर्व नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर द्वारा खुद को हिजबुल मुजाहिद्दीन आंतकी संगठन का बताते हुए जिला नैनीताल को बम बलास्ट कर उड़ा देने की धमकी दी गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसे बाद में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि मामले में एसटीएफ द्वारा दो टीमों का गठन किया गया जिसमें से एक टीम को तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया तथा दूसरी टीम को मामले की जांच सौंपी गयी। पहली टीम ने भौतिकी व तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त की कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति का नाम नितिन शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा है जो कि दिल्ली का निवासी है, किन्तु उसने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया है तथा उसकी लोकेशन आन्ध्र प्रदेश में है। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व 4 अक्टूबर 2022 को भी इसने नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना जिसमें नैनीताल के विभिन्न स्थानों में बम बलास्ट होने की सूचना दी गयी थी।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून के सामने यह अब तक का जटिल व तकनीकी प्रकरण सामने आया था। जिसमें टीम द्वारा कई चुनौतियों का सामना करते हुए 20 दिन विजयवाड़ा व आन्ध्रप्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर दर्जनों सीसीटीवी खंगाल कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स व वोटर आईडी भी बरामद की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here