बड़ी खबर : बेटी का कैरेक्टर असैसिनेशन करने के मामले में स्मृति ईरानी ने भेजा कांग्रेस नेताओं को नोटिस

0
578

नई दिल्ली (महानाद) : भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी द्वारा गोवा में बार चलाए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। स्मृति ईरानी ने उनकी 18 वर्षीय बेटी पर टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, नेता डिसूजा, पवन खेड़ा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा और उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा है।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में बार होने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि इससे पहले स्मृति ईरानी कांग्रेस के आरोपों को झूठा बता चुकी हैं। उन्होंने शनिवार को कहा था कि उनकी बेटी 18 साल की है और कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है तथा किसी बार का संचालन नहीं कर रही है। स्मृति ईरानी ने कहा था कि कांग्रेस ऐसे आरोप लगाकर उनकी बेटी का कैरेक्टर असैसिनेशन (चरित्र हनन) कर रही है।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में ‘गैरकानूनी बार’ चला रही हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि वे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त करें।

समृति ईरानी की पुत्री के अधिवक्ता कीरत नागरा ने कहा कि उनकी मुवक्किल ‘सिली सोल्स’ नामक रेस्टोरेंट की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं। उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस भी जारी नहीं किया गया है।