बड़ी खबर : एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये कई दरोगाओं के तबादले

0
1264

रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कई दरेागाओं के तबादले कर दिये हैं।

– एसआई जगदीश तिवारी को कोतवाली सितारगंज से प्रभारी चौकी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज बनाया गया है।
– एसआई दिनेश चंद्र भट्ट को प्रभारी चौकी बरा, पुलभट्टा से प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म, किच्छा बनाया गया है।
– एसआई राकेश कठैत को कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज, गदरपुर बनाया गया है।
– एसआई कैलाश नगरकोटी को प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म, किच्छा से कोतवाली बाजपुर भेजा गया है।
– एसआई सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल को थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी बरा, पुलभट्टा बनाया गया है।
– एसआई सुनील सेतेड़ी को प्रभारी चौकी गूलरभोज, गदरपुर से एसएसआई द्वितीय, किच्छा बनाया गया है।
– एसआई दिनेश रावत को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर भेजा गया है।