बड़ी खबर : ई-रिक्शाओं पर लगाम लगाने को एसएसपी का अल्टीमेटम

0
663

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाये जाने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु एआरटीओ प्रवर्तन निखिल शर्मा तथा एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणि मिश्रा को अवैध ई-रिक्शा और टैंपो के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।

एसएसपी मिश्रा ने कहा कि ई-रिक्शाओं के रूट निर्धारित किये जाएं तथा ई-रिक्शाओं और सीएनजी टैंपो के रजिस्ट्रेशन में कमी लायी जाए। शहर क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शाओें के स्टैण्ड चिन्हित करने हेतु नगर निगम से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

एसएसपी ने कहा कि यातायात पुलिस को रुद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत चलने वाले सीएनजी टैम्पों व ई-रिक्शाओं का संख्यात्मक विवरण दिया जाए। परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनों और बसों की चेकिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क का सर्वे किया जाएगा और सड़क की कमियों को दूर करने हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here