बड़ी खबर : अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की प्रोपर्टी डीलर की हत्या

0
1339

बिजनौर (महानाद) : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कल शाम एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

आपको बता दें कि नगर से सटे आदमपुर गांव स्थित मन्नू पुरम कॉलोनी निवासी सुशील कुमार (46 वर्ष) श्री हॉस्पिटल के पास स्थित दुकान पर गया था। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने सुशील कुमार की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित बिजनौर-नजीबाबाद मार्ग पर सेंट मेरी चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुशील कुमार को अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी नीरज कुमार जादौन तुरंत जिला अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया है जो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here