उत्तराखंड : अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, 2 जिलों के डीएम सहित 50 आईएएस/पीसीएस के ट्रांफसर

0
862

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। धामी सरकार ने जिलों के डीएम को हटा दिया है। वहीं, कुल 50 आईएएस/पीसीएस के कार्यक्षेत्रों में बदलवाव किया है।

आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी के जिलाधिकारी के पद से हटा दिया है।
आईएएस विनीत कुमार को बागेश्वर के जिलाधिकारी के पद से हटा दिया है।

आईएएस रीना जोशी को बागेश्वर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
आईएएस सौरभ गहरवार को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

आईएएस विशाल मिश्रा को उधम सिंह नगर का मुख्य विकास अधिकारी तथा नगर निगम रुद्रपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है।

पीसीएस (जल्दी ही आईएएस बनने वाले) बंशीधर तिवारी को जीएमवीएन का निदेशक बनाया गया है।
पीसीएस हरवीर सिंह को सेवा योजन हल्द्वानी का निदेशक एवं शुगर मिल बाजपुर का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है।
पीसीएस जीवन सिंह नगन्याल को अपर आयुक्त कुमायूं मंडल, नैनीताल बनाया गया है।

सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग से हटा कर सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की नई जिम्मेदारी दी गई है। सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई है और सचिव वित्त की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही कई अधिकारियों के दायित्वों का फेरबदल किया गया है।

देखें पूरी लिस्ट –