बड़ी कामयाबी : 306 ग्राम स्मैक के साथ अल्ली खां का स्मैक तस्कर गिरफ्तार

0
421

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अल्ली खां के एक स्मैक तस्कर को 306 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

मामले की जानकारी देते हुए एसओजी काशीपुर के प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 18.11.2024 को वे कां. दीपक कठैत व प्रदीप कुमार के साथ गश्त करते हुुए डिजाइन सेन्टर के पास पहुंचे तो वहां पर एसआई मनोज सिंह धोनी कां. अनिल आगरीके साथ वाहनों चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आकांक्षा गार्डन की तरफ से एक बिना नंबर की स्कूटी आती दिखाई दी, स्कूटी चालक ने हैलमेट नहीं पहना था, स्कूटी चालक को रोककर उसका नाम पता पूछा तो वह हकलाने लगा। उसने अपना नाम मोहसिन (32 वर्ष) पुत्र मौहम्मद रईस निवासी वार्ड नं.-23, अल्ली खां, काशीपुर बताया और पुलिस की पकड़ से छूट कर भागने के लिए छटपटाने लगा।

रविन्द्र सिंह ने बताया कि मोहसिन को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से 306 ग्राम स्मैक,एक मोबाइल फोन तथा 2900 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर मोहसिन ने बताया कि वह इस स्मैक को बरेली के रिफाकत नाम के व्यक्ति से लेकर आया है और इसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशेड़ियो को बेचता है।

मोहसिन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा स्कूटी को सीज कर दिया। मामले की जांच एसआई जय प्रकाश चंद्र के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here