CBSE Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज, 18 अक्तूबर को प्राइवेट छात्रों के लिए कक्षा 10, 12 के परीक्षा फॉर्म सबमिट करने की विंडो बंद कर देगा। जो छात्र आज पंजीकरण करने में विफल रहेंगे, वे 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर, 2023 तक विलंब शुल्क का भुगतान करके अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई मुख्य परीक्षा 2024 के साथ फरवरी, मार्च और अप्रैल 2024 में निजी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। सी.बी.एस.ई. स्कूलों में 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजैक्ट व इंटर्नल असैसमैंट 1 जनवरी से शुरू होगी जबकि जिन इलाकों में अधिक सर्दी या बर्फबारी होती है, वाले स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल 14 नवम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होंगे। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को जानकारी जारी कर दी है।
भारतीय छात्रों के लिए सीबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षा शुल्क प्रति विषय 300 रुपये और पांच विषयों के लिए 1,500 रुपये है। भारत से बाहर के छात्रों के लिए फीस 2,000 रुपये प्रति विषय और पांच विषयों के लिए 10,000 रुपये है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक प्रोजेक्ट कार्य के लिए 150 रुपये और विदेशी छात्रों के लिए प्रत्येक व्यावहारिक कार्य के लिए 350 रुपये है
ऐसे करें पंजीकरण
- आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं।
- सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- विषय चुनें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट किए गए परीक्षा फॉर्म को सेव करें और एक हार्ड कॉपी ले लें।
गौरतलब है कि प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की प्रक्रिया 12 सितम्बर को शुरू की गई थी। परीक्षा फॉर्म जमा करवाने वाले छात्रों की सूची (रिपीट रिजल्ट वालों छात्रों के साथ)/ कम्पार्टमैंट परीक्षा या फेल या 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स भी यदि रिपीट के तौर पर बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं तो तो परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं। वहीं एक या एक अधिक विषयों में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के इच्छुक छात्र भी परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं।