पेड़ से टकराई बाइक, फौजी की मौत दोस्त घायल

0
926

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : छुट्टी पर घर आये काठगोदाम क्षेत्र में एक फौजी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि मूल रूप से सेराघाट, अल्मोड़ा निवासी भारतीय सेना के जवान भगवान सिंह रावल (27 वर्ष) की राजस्थान में तैनाती थी। वह 1 माह की छुट्टी लेकर घर आए थे और अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे। रानी बाग से वापसी काठगोदाम, हल्द्वानी की ओर अपने दोस्त गौरव बोरा के साथ बाइक से आ रहे थे कि तभी अचानक एचएमटी फैक्ट्री के पास उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते दोनों गंभीर रूप घायल हो गये। आनन-फानन में किसी कार सवार ने उन्हें निजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भगवान सिंह रावल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल घटना से मृतक भगवान सिंह रावल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।