अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर(महानाद) : बदमाशों द्वारा 29 जनवरी को मेहवड पुल के पास चाकू से दिखाकर सुपर स्प्लेंडर बाईक व किराना का सामान लूटकर फरार हुये कलियर पुलिस ने मामले का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।
रुड़की एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने सिविल लाईन कोतवाली में प्रेस नॉट जारी करते हुये लूट के मामले का खुलाशा करते हुये बताया कि मेहवड पुल व बावन दर्र के पास हुई लूट में एसएसपी हरिद्वार द्वारा कलियर पुलिस व एसओजी रुड़की की एक संयुक्त टीम का गठन कर जांच पड़ताल में लगाया गया था। टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी थी कि टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट के मामले फरार तीन बदमाश मेहवड नागल रॉड कब्रिस्तान के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े है।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके पर जाकर तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर क्षत्र में हुई लूट की बाबत पूछताछ शुरु की तो बदमाशों ने बताया है कि वह तीनो रात्रि में आने जाने वाले राहगीरों से चाकू दिखाकर लूट किया करते थे और उन्होंने मेहवड पुल से बाइक व बावन दर्र धनौरी रॉड से एक मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस द्वारा उक्त बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके के पास से लूटा गया मोबाईल फोन सैमसंग व रोहित व मेहफूज के पास से एक एक चाकू बरामद हुआ और पुलिस ने बदमाशो द्वारा लूटी बाईक भी उनके कब्जे से बरामद की कर ली गई है।
गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम मेहफूज पुत्र मेहबूब निवासी बाजुहेड़ी व रोहित पुत्र महिपाल निवासी वार्ड बैंक कालोनी बाजुहेड़ी, जुनेद पुत्र इरशाद निवासी मेहवड कला तीनो थाना पिरान कलियर क्षत्र के है।
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा तीनो बदमाशों पर अलग अलग मामलों में मुकदमे पंजीकृत है। जिसमे मेहफूज पर एक मुकदमा मुनि की रेती व तीन मामले थाना कलियर व जुनेद पर दो मामले व रोहित पर दो मामले कलियर थाना में दर्ज है।तीनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला,धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, एसआई गिरिशचंद्र कॉन्स्टेबल सुरजीत सिंह,पप्पू कश्यप, श्रीकांत, मोहम्मद हनीफ आदि शामिल रहे।
एसओजी रुड़की टीम में प्रभारी उपनिरक्षक जहाँगीर अली,एचसीपी अहसान अली,कॉन्स्टेबल सुरेश रमोला,नितिन,महिपाल,रविन्द्र खत्री सामिल रहे।