spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : टांडा तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत, पुत्र गंभीर

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वृद्ध के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बता दें कि रामनगर रोड स्थित खरमासी कॉलोनी निवासी बाबूराम पुत्र भूरा बुधवार की देर शाम अपने बेटे जयप्रकाश के साथ बाइक से रामपुर के बादली टांडा से लगन समारोह से वापस आ रहे थे। इस दौरान फसियापुरा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाबू राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयप्रकश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles