विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जिंदल पॉली स्क्रैप के सामने एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
उकत जानकारी देते हुए एसओ कुंडा विक्रम राठौर ने बताया कि आज दिनांक 20.04.2024 को सुबह 7ः30 बजे थाना कुंडा में सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मंडी चौकी क्षेत्रातर्गत जिंदल पॉली स्क्रैप के सामने मुख्य सड़क किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचह पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जिंदल पॉली स्क्रैप के सामने एक्सीडेंट के कारण सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे इलाज के लिए केवीआर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राठौर ने बताया कि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ करने एवं मृतक की फोटोग्राफ्स को अलग-अलग जगह पर भेजने पर उक्त की पहचान जितेंद्र कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम शिवराजपुर, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल मोर्चरी काशीपुर भेजा गया अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।