काशीपुर : रोडवेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटे पैसे

0
712

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बैंक से रुपये निकाल कर पैदल घर जा रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाश 11 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कुमाऊं कॉलोनी, कचनालगाजी निवासी सम्पत्ति देवी पत्नी स्व. संतन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह बाजपुर रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 11 हजार रुपये निकाल कर पैदल घर जा रही थी। इस दौरान रोडवेज के समीप रेलवे क्रासिंग के पास निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया और हाथ से रुपये वाली पन्नी छीन कर फरार हो गये। पन्नी में 11 हजार रुपये रखे थे।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।