बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने कर ली आत्महत्या

0
563

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर ओलिया में एक वृद्ध ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

बता दें कि परिजनों के मुताबिक भगवान सिंह (उम्र 65 वर्ष) पुत्र कलम सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर ओलिया, पीरुमदारा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। उसी के चलते उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

मृतक के पुत्र गुरपाल ने बताया की जब मैं कमरे में गया तो मैंने देखा कि मेरे पिता पंखे से मृत अवस्था में लटके हुए हैं। आनन-फानन में उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाल अबू कलाम ने बताया की भगवान सिंह लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते वह काफी परेशान रहते थे। उसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here