spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

बिग ब्रेकिंग : सितारगंज के मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 1708 मुर्गियों को किया डिस्पोज

रुद्रपुर (महानाद) : भारत सरकार द्वारा बर्ड फ्लू (Highly Pathogenic Avian Influenza) रोग को केन्द्रीय अधिनियम Prevention & Control of Infectious & Contagious Disease of Animals Act, 2009 की धारा-2 (0) एवं धारा-38 के तहत अधिसूचित पक्षीरोग घोषित किया गया है। दिनांक 21-08-2025 की प्रातः ग्राम बैकुण्ठपुर, 5-क्वार्टर, तहसील-सितारगंज, जिला-ऊधमसिंहनगर के निवासी के मुर्गीफार्म में कुक्कुट पक्षियों में अचानक अस्वाभविक मृत्यु होने पर, उत्तराखण्ड सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरुप, इस प्रकरण में तत्काल रोग की पहचान हेतु Samples एकत्रित कर NIHSAD (National Institute of High Security Animal Diseases) भोपाल भेजे गये। दिनांक 23-08-2025 को NIHSAD द्वारा प्रेषित लैब रिपोर्ट में इन मुर्गियों के Highly Pathogenic Avian Influenza (HP AI) रोग से ग्रस्त होने की पुष्टि होने पर जिला अधिकारी द्वारा, अधिनियम की धारा-20 के तहत सम्बन्धित मुर्गीफार्म को केन्द्र बिन्दु मानते हुए मुर्गीफार्म के 01 कि०मी० परिधि अन्तर्गत समस्त क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र (Infected Zone) तथा 10 कि०मी० परिधि अन्तर्गत समस्त क्षेत्र को सतर्कता क्षेत्र (Surveillance Zone) घोषित किया गया।

आज दिनांक 24-08-2025 को जिला अधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन में, राजस्व विभाग के मजिस्ट्रेट्स एवं सहयोगी कार्मिकों, पशुपालन विभाग के पशुचिकित्साविदों एवं सहयोगी अधिकारियों, नगर निकाय शक्तिगढ़ के अधिशासी अधिकारी एवं सहयोगी कार्मिकों तथा पुलिस विभाग के कार्मिकों द्वारा मुर्गीफार्म की सभी 1,708 मुर्गियों की Culling उपरान्त Deep Burial किया गया। पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु निर्गत दिशा-निर्देशिका के अनुरुप, मुर्गीफार्म का चरणबद्ध सैनिटाइजेशन किया गया। भारत सरकार की दिशा-निर्देशिका के तहत, आगामी तीन महिनों में 10 कि०मी० परिधि अन्तर्गत सतर्कता क्षेत्र (Surveillance Zone) में, POSP (Post Operative Surveillance Plan) के अनुरुप कार्यवाही करते हुए NIHSAD को पाक्षिक रूप से भेजे गये नमूनों की Bird Flu -ive Report प्राप्त होने के उपरान्त ही क्षेत्र को Bird Flu Free Zone माना जायेगा।

जिला अधिकारी द्वारा, आगामी दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से Culling Deep Burial Operations में योजित विभिन्न विभागीय कर्मियों एवं निटवर्ती क्षेत्रों के मुर्गीपालकों की नियमित रुप से Bird Flu Screening Drive संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles