मोदी की नीतियों से मिली भाजपा को शानदार जीत : दीपक बाली

0
390

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने विधानसभा चुनावों मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली भारी जीत पर प्रसन्नता जताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह की विकासपरक नीतियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रैलियां और रोड शो किए थे, इसलिए इस शानदार चुनावी जीत के लिए वह भी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।

भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महान जनता ने बता दिया है कि देश केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित है और नित नए विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। मतदाता केवल मोदी की ही गारंटी पर विश्वास कर रहे हैं। बाली ने कहा कि तीन राज्यों में मिली चुनावी सफलता इस बात का संकेत दे रही है कि 2024 में भी देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही सत्ता सौंपने जा रही है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में अभी एक राज्य के चुनाव परिणाम आने बाकी हैं, वहीं तेलंगाना में भी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिन-रात जो मेहनत की उसका असर भी इस चुनावी जीत में स्पष्ट नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here