मोदी की टक्कर में कोई नहीं : 4 में से तीन राज्यों में भाजपा सरकार, तेलंगाना में जीती कांग्रेस

0
777

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : आज आये 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों ने सिद्ध कर दिया कि मोदी की टक्कर में कोई नहीं है। मोदी के नेतृत्व में हुए 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल की है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। वहीं, मिजोरम में मतगणना कल 4 दिसंबर को होगी।

चारों राज्यों में जीत के प्रति पूर्णतः आशान्वित कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव को मोदी बनाम राहुल बनाने की कोशिश की थी लेकिन जनता ने एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया वहीं मध्य प्रदेश में 18 साल बाद भी भाजपा के शासन को ही अपनी सहमति प्रदान कर दी। हांलाकि तेलंगाना में कांग्रेस ने जरूर केसीआर को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहां भी भाजपा को अभी तक 8 सीटों की बढ़त होती दिख रही है।

Advertisement

वहीं 4 में से 3 राज्यों में हुई कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहा था, मोदी पनौती तो साबित हुए लेकिन कांग्रेस के लिए।

आज दोपहर 1.30 बजे तक विभानसभावार पार्टियों की स्थिति –

मध्यप्रदेश – भाजपा 161, कांग्रेस 66
राजस्थान – भाजपा 112, कांग्रेस 71
छत्तीसगढ़ – भाजपा 54, कांग्रेस 33
तेलंगाना – बीआरएस 37, कांग्रेस 65, भाजपा 9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here