बिग ब्रेकिंग : बिहार में टूट गया भाजपा-जेडीयू का गठबंधन, शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे नीतिश कुमार

0
789
बिहार में टूट गया भाजपा-जेडीयू का गठबंधन

bjp-jdu-alliance-broke पटना (महानाद) : बिहार में भाजपा-जेडीयू का 5 साल 22 दिन पुराना गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज हुई जेडीयू की बैठक में भाजपा से गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया है। वे शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वहीं वे महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस व अन्य छोटे-छोटे दलद्ध के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा करेंगे।

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नई सरकार में गृह मंत्री के पद पर दावा ठोंका है। बता दें कि नीतिश कुमार ने आज तक गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा है। यह विभाग उन्होंने कभी भी किसी को नहीं दिया है।