रामनगर : भाजपा कार्यकर्ता सहित 3 भाईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
105

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन भाईयो के खिलाफ एक व्यक्ति को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि मूल रूप से ग्राम शंकरपुर निवासी चांद मौहम्मद ने बताया कि उसका ग्राम शक्ति नगर, पूछड़ी में रजिस्ट्रीशुदा एक प्लॉट है जिसकी उसके द्वारा चारदीवारी करा दी गई है। भाजपा नेता जलीस अहमद ने अपने भाइयों की मदद से मेरी चारदिवारी में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा जबरन तोड़फोड़ कर दी तथा मेरे ऊपर भी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया, मैंने बमुश्किल अपनी जान बचाई।

उसने आरोप लगाया कि ये दबंग किस्म के लोग हैं तथा मेरी जमीन को कब्जा करने व मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसका कहना है कि वये लोग उसके साथ कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं।

कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जलीस अहमद, नफीस अहमद, खुर्शीद अहमद के विरुद्ध 427/506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here